यादवों के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक तथा राजनीतिक उत्थान हेतु प्रदेश स्तरीय हाई पावर कमेटी गठित*


रायपुर:- छत्तीसगढ़ प्रदेश में यादवों के सामाजिक आर्थिक प्रशासनिक और राजनीतिक उत्थान हेतु सभी बैनर मंच के यादव जन रविवार को वृंदावन हॉल सिविल लाइन रायपुर में एकत्रित हुए और सब ने मिलकर सर्वसम्मति से प्रदेश स्तर पर एक हाई पावर कमेटी का गठन किया जिसमे पद्मश्री फूलबासन बाई यादव, रमेश यदु सर्व यादव महासभा, गुलेन्द्र यादव ठेठवार यादव महासभा, भुनेश्वर यादव प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय यादव


महासभा,माधव लाल यादव झेरिया यादव समाज , निरंजन यादव प्रगतिशील यादव महासंघ, संतोष यादव संभागीय अध्यक्ष जगदलपुर, डॉ.सोमनाथ यादव , पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग, देसहा यादव समाज प्रदेश अध्यक्ष  शोभाराम यादव,   मंजू यादव ,श्रीमती केसरी यदु,  ललिता यदु,  माधुरी यादव, मिथिलेश यादव,खोमेश यादव,तारेंद्र यादव,सूरज कुमार यादव , पप्पू यादव,कमल सिंह यादव , हाई पावर कमेटी में मनोनीत किया गया है आगे भी नियुक्ति की जाएगी ।कमेटी पूरे प्रदेश स्तर पर कार्य करेगी और समाज के साथ हो रहे उपेक्षा,अन्याय , शोषण और सामाजिक आर्थिक, शैक्षणिक तथा राजनीतिक उत्थान हेतु कार्य करेगी । आगामी महीनों में यादव समाज में होने वाली किसी भी बड़े गतिविधि को यादव कमेटी सुगठित और संगठित तरीके से सभी वर्ग संगठनों बैनर मंच से तालमेल बनाकर संचालित कर समाज की गरिमा बढ़ाने का कार्य करने का सभी ने संकल्प लिया 

उक्त बैठक में सर्वश्री रमेश कार्तिक यदु ,रजनीश सिंह यादव ,चंद्र प्रकाश यादव, परमानंद यादव, दुकालू राम यादव ,नरेश कुमार यादव ,साधु यादव सहित बड़ी संख्या में यादव जन पूरे प्रदेश से शामिल हुए । आगामी बैठक राजनांदगांव में  फूलबासन यादव के आश्रम में 22 मई रविवार को आहूत की गई है