रायपुर|राजधानी के लालपुर स्थित रियो काम्प्लेक्स ग्राउंड फ्लोर शॉप नंबर 4 चलाने वाले डॉ योगेश साहू,पिता गजानंद लाल साहू बगदेही निवासी के ऊपर राजधानी के न्यू राजेन्द्र नगर थाने में लड़कियों से अश्लील बातें कर उनसे धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है|
“PREFECT CERTITUDE” के संस्थापक डॉ योगेश कुमार साहू के ऊपर अपने आपको डॉक्टर बताकर देश-विदेश में लोगों को नौकरी लगाना तथा उनको स्टडी के लिए बाहर भेजने के नाम से लड़कियों से संपर्क करके अश्लील बातें करना,लड़कियों को ब्लैकमेल करने व उनसे धोखाधड़ी करने के मामले में बुधवार को अपराध कायम किया गया है| आरोपी को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नही कर पाई है, जिससे राजधानी पुलिस के बड़े बड़े दावों की पोल खुल रही है| आरोपी योगेश साहू महीनों से फरार चल रहा है,वहीँ थाना राजेंद्र नगर टीआई जांच के नाम पर पल्ला झाड़ते नजर आ रहें हैं| आरोपी के गिरफ्तार होने पर कई और मामले मे खुलासा हो सकता है| थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुए लगभग एक महीने से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन आरोपी अभी तक पोलिस की गिरफ्त में नही आया है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ योगेश साहू परफेक्ट सर्टिट्यूड के संस्थापक रायपुर में स्थित लालपुर रियो कंपलेक्स ग्राउंड फ्लोर शॉप नंबर 4 में परफेक्ट सर्टिट्यूड के नाम से ऑफिस स्थित है इसके अलावा भिलाई में शॉप नंबर 6 जोनल मार्केट सेक्टर 10 भिलाई तथा बिलासपुर मुंगेली में भी स्थित है आरोपी योगेश साहू के ऊपर मेडिकल कंसल्टेंसी के नाम पर देश विदेश में लोगों को मेडिकल एडमिशन तथा सरकारी नौकरी देने का झांसा देकर उनसे धोखाधड़ी करने का आरोप है|
बता दें आरोपी के खिलाफ न्यू राजेंद्र नगर थाना में 13 मार्च को लड़की से
अश्लील बातें कर उससे धोखाधड़ी करने के मामले में अपराध कायम किया गया है जिसकी
जांच की जा रही है| बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा लड़की तथा उसके घरवालों पर मामला
वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है|