सामाजिक न्याय पखवाड़ा के समापन अवसर पर भाजयुमो ने किया अभिवादन कार्यक्रम का आयोजन



कवर्धा। भारतीय जनता पार्टी देश भर में 7 अप्रैल से 20 अप्रैल 2022 तक सामाजिक न्याय पखवाड़ा का आयोजन कर रही है। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में छ.ग.युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के निर्देश पर जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह  के मार्गदर्शन में भाजयुमो ने सामाजिक न्याय पखवाड़ के समापन दिवस 20 अप्रैल 2022 को अभिवादन का कार्यक्रम आयोजन किया ।



जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष पीयूष सिंह ने बताया कि कबीरधाम जिले के एकमात्र शहीद कवर्धा के गौरव शहीद नरेंद्र शर्मा । शहीद नरेंद्र शर्मा का जन्म कवर्धा जिले के एक छोटे से गांव दुल्लापुर में सन 1951 को हुआ था।



शहीद नरेंद्र शर्मा बचपन से ही बहुत साहसी और वीर थे 16 साल की उम्र में जबलपुर जाकर सेना में भर्ती हो गए थे राजस्थान के कोटा में उनकी तैनाती की गई थी सन 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में मात्र 20 वर्ष की अल्पायु में वे शहीद हो गए और तब उनका शव भी अंतिम दर्शन के लिए घर नहीं पहुंच पाया।


अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर शहीद पूर्व सैनिक के यहां जाकर उनका उनके परिवार का सम्मान का कार्यक्रम किया गया है जहां शहीद नरेंद्र शर्मा जी के भतीजे राजेंद्र शर्मा जी का शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी , जिला मंत्री अजय ठाकुर सौरभ सिंह , मण्डल उपाध्यक्ष मुकेश सेन , शुभम गुप्ता , आशीष सोनी सहित भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad