पीएम मोदी का राजनीतिक पहनावे में नए ट्रेंड की धूम ,देखिये प्रधानमंत्री का नया अवतार


दिल्ली|
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपने पहनावे को लेकर चर्चा में रहते हैं। मोदी जैकेट से लेकर मोदी सूट और मोदी कुर्ता तक खूब धूम मचाई है। यहां तक की प्रधानमंत्री की दाढ़ी वाला लुक भी बहुत से लोग रखने लगे थे। प्रधानमंत्री के हर नए पहनावे ने फैशन इंडस्ट्री में धमाल मचाया है। अब एक नया ट्रेंड सामने आया है। 


2014 से राजनीति में भी पहनावे का ट्रेंड बदला
2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तब से राजनीति में पहनावे का ट्रेंड बदल गया। सबसे पहले मोदी जैकेट आया। इसने नेहरु जैकेट को मानों रिप्लेस कर दिया हो। दुकानों पर नेहरु जैकेट के बदले लोग मोदी जैकेट की डिमांड करने लगे।