विधानसभा प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े को विदाई,दिनेश शर्मा को प्रभार....


रायपुर|
विधानसभा के प्रमुख सचिव चंदशेखर गंगराड़े गुरुवार को सेवानिवृत्त हुए,अब उनकी जगह सचिव दिनेश शर्मा को प्रभार दिया गया है| विधानसभा सचिवालय की ओर से प्रमुख सचिव गंगराड़े को भावभीनी विदाई दी गई|

इस अवसर पर स्पीकर डॉ, चरण दास महंत ने कहा कि अनुशासित व्यक्ति जीवन मे सफलता और श्रेष्ठता को प्राप्त कर सकता है,स्पीकर महंत ने कहा कि विधानसभा संचालन में प्रमुख सचिव पद अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, चंदशेखर गंगराड़े ने अपने कार्यकाल मे उत्कृष्टता के अनेक प्रतिमानों को स्पर्श किया।गंगराड़े विधानसभा के लिए सदैव स्मरण यी रहेंगे|

इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,विपक्ष नेता धरमलाल कौशिक, उपाध्यक्ष मनोज मंडावी सहित विधानसभा सचिवालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे|