छत्तीसगढ़ के सड़कों की गुणवत्ता जांचने अन्य राज्यों से आएंगे अधिकारी,प्रदेश के 8 जिलों का करेंगे भ्रमण


रायपुर
| राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण नई दिल्ली के निरीक्षण कार्यक्रम के तहत् प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की निर्माणाधीन सड़कों के गुणवत्ता परीक्षण हेतु राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक अप्रैल माह में छत्तीसगढ़ के 08 जिलों का भ्रमण करेंगे।

गुणवत्ता समीक्षक नीरज गुप्ता-बलौदा बाजार एवं दुर्ग, मोबाइल नम्बर +91-9815219790, एम. गोविन्दराजन कांकेर एवं राजनांदगांव, मोबाइल नम्बर +91-7812899970, जगदीश राय गर्ग- बस्तर एवं दंतेवाड़ा मोबाइल नम्बर +91-8008516763 और बिमल कुमार टिक्कू, सुकमा एवं बीजापुर, मोबाइल नंबर +91-9415323836, जिले की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों का गुणवत्ता परीक्षण करेंगे।

उक्ताशय की जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण रायपुर आलोक कटियार द्वारा दी गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad