बिलासपुर|जिला निर्वाचन कार्यालय, बिलासपुर द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 एवं लोकसभा निर्वाचन 2019 में अधिग्रहित किये गये वाहनों के किराया का भुगतान किया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिनका वाहन विधानसभा निर्वाचन 2018 एवं लोकसभा निर्वाचन 2019 में अधिग्रहित किया गया था।
जिनके द्वारा वाहन किराया की राशि प्राप्त नहीं की गई है, वे संबंधित वाहन के आरसी बुक, बैंक पासबुक, पहचान पत्र की छायाप्रति तथा वाहन मुक्ति प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय लेखा शाखा, बिलासपुर में 7 मई 2022 तक कार्यालयीन दिवस में उपस्थित होकर वाहन किराया की राशि प्राप्त कर सकते है। उक्त तिथि तक वाहन किराया राशि प्राप्त नहीं करने पर वाहन किराया की राशि शासन को समर्पित कर दी जाएगी।