नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री रामचरण साहू ने हरी झंडी दिखाकर मोबाईल मेडिकल यूनिट को किया रवाना, 42 प्रकार के जांच की सुविधा


कवर्धा|
नगर पंचायत बोड़ला मुख्यमंत्री को खुशियों की बड़ी सौगात दी है| मुख्यमंत्री ने स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत आमजन एवं लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए महत्वपूर्ण योजना छत्तीसगढ़ की जनता के लिए समर्पित किया है| इस योजना का शुभारंभ आज नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री रामचरण साहू ने मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर नगर पंचायत बोड़ला के वार्डों में रवाना कर किया| सावित्री साहू ने सभा को संबोधित करते हुऐ कहा कि शासन की महत्तवाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री जी द्वारा एक साथ छत्तीसगढ़ में किया गया है, जिसका आज वार्डो व अन्य नगर पंचायतों में स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

उन्होनें कहा कि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के मंशानुरूप यह योजना का लाभ गरीबों तक पहुंचे, सभी का स्वास्थ्य अच्छा हो इसी मंशा के साथ इस योजना का शुभारंभ किया गया है। आपके स्वास्थ्य परीक्षण हेतु अब आपके द्वार तक यह मोबाईल यूनिट की टीम पहुंचेगी। डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन,स्वास्थ्य टीम मौजूद रहेंगी जहां आपके स्वास्थ्य के 42 प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी| जिसका लाभ सीधा नगर पंचायत की जनता को मिलेगा ।


उन्होंने आगे कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष एवं नगर पंचायत परिवार पार्षद सहित मेडिकल मोबाइल यूनिट में नगर के वार्डो का भ्रमण कर वृहद प्रचार प्रसार किया और आप सभी से मैं अपील करती हूं कि आप ज्यादा से ज्यादा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का लाभ उठाएं । मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष एवं नगर पंचायत नगरवासियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर  का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर नगर पंचायत परिवार से अध्यक्ष प्रतिनिधि रामचरण साहू ,ओमप्रकाश शर्मा, शमशाद बेगम, अर्जुन पटेल, परेटन धुर्वे, संतोषी साहू, विसर्जन धुर्वे, भरत गुप्ता, पूरन मानिकपुरी, दयाराम खुशरो, बंटी खान, राजेंद्र सत्यवंशी, सुखनंदन निर्मलकर, नगर पंचायत सीएमओ अश्वनी कुमार शर्मा, नितेश कुमार भंवर इंजीनियर एवं नगर पंचायत परिवार कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad