गुरु तेग बाहदुर के 400 साल प्रकाश पर्व पर निकली जागृति यात्रा, दिखी विशेष झलकियां...


कवर्धा
|गुरु तेग बाहदुर के 400 साल प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज जिले में जागृती यात्रा निकाली गयी।श्रद्धालुओं के अनुसार गुरु महाराज से जुड़ी हर चीज जैसे उनके सस्त्र, उनकी तलवार, उनके वस्त्र जिनको किसी ने कभी जीवन में नहीं देखा सिर्फ सुना था वो आज सबके बीच था।जिनका स्वागत सिख समाज ने किया और पंज प्यारे की अगुवाई में गुरु हर जस गायन करते हुए यात्रा को ठाकुर पारा से आजाद चौक होते हुए गुरुद्वारा पहुँची।


वर्ल्ड रिकार्ड सबसे छोटा स्वरूप 1 इंच गुरु ग्रंथ साहिब का जो सिर्फ सोशल मीडिया के माध्यम से देखा और सुना था उनकी आज यात्रा में विशेष झलकियां दिखीं। साथ ही इस यात्रा में विशेष रूप से गुरु तेग बहादुर के शास्त्र और उनके द्वारा उपयोग की सामग्री के दर्शन कराये गये।


आपको बता दें कि यह यात्रा रायपुर से चालू होकर पूरे छत्तीसगढ़ घूमते हुए 24 तारीख को रायपुर में समापन होगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad