जिला चिकित्सालय में सुविधाओं का विस्तार, 3 नई मशीनें होंगी उपलब्ध


कवर्धा।
प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री तथा कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के विशेष प्रयासों से जिला अस्पताल कबीरधाम में चिकित्सकीय सुविधाओं का विस्तार जारी है। जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं के लिए किसी भी किस्म की कमी नहीं आने दी जा रही है। जिला अस्पताल की पहचान अब रिफर करने वाले अस्पताल के रूप में बल्कि मरीजों को हर हाल में ईलाज करने वाले अस्पताल के रूप में बन गयी है। कैबिनेट मंत्री के प्रयासों से उन्नत तकनीक के नए-नए चिकित्सा उपकरण जिला अस्पताल में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिला अस्पताल में तीन नये उपकरण पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन, फुली आटोमेटेड ऑटो एनालाइजर और अस्थि रोग के ईलाज के लिए उन्नत तकनीक की एक्स-रे मशीन उपलब्ध होने वाली है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में जिला अस्पताल में कोविड-19 के मरीजो का बेहतर तरीके से ईलाज किया है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों सहित समस्त स्टाफ ने तत्परता से कार्य कर मरीजो की सेवा की। इसके लिए कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने इन कोरोना वारियर का जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान भी किया। कैबिनेट मंत्री के प्रयासों से जिला चिकित्सालय परिसर में स्टाफ के लिए आवासीय परिसर भी बनाया गया है।  मोहम्मद अकबर ने इस आवासीय परिसर का लोकार्पण किया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad