गरियाबंद। आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग नया रायपुर के निर्देशानुसार जिला अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गरियाबंद/मैनपुर (अंग्रेजी माध्यम) में वर्ष 2022-23 कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन कर प्रावीण्यता के आधार पर 60-60 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाना है, परीक्षा का आयोजन 03 अप्रैल 2022 को तक आयोजित किया गया था।
प्रवेश परीक्षा उपरांत 7 अप्रैल को अंतरिम सूची जारी करते हुए 13 अप्रैल 2022 तक दावा आपत्ति हेतु आवेदन मंगाया गया था, प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण उपरांत संस्था में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों की अंतिम सूची एवं प्रतिक्षा जारी किया गया है। जानकारी जिला के वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट गरियाबंद डॉट इन से डाउनलोड कर प्राप्त की जा सकती है। साथ ही कार्यालय में चस्पा किया गया है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है। चयनित विद्यार्थियों का 21 अप्रैल 2022 से संस्था में प्रवेश हेतु काउंसलिंग एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय