रायपुर| प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज डॉ अम्बेडकर की 131वीं जयंती समारोह में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा स्थल के समीप अंबेडकर चौक पर शामिल हुए| मुख्यमंत्री ने अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि समर्पित कर उन्हें याद किया | इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अम्बेडकर चौक पर बाबा साहेब की 20 फीट उंची आदम कद प्रतिमा स्थापित करने व 5 लाख रुपये की लागत से मंगल भवन बनाने का ऐलान किया साथ ही वाचनालय और अम्बेडकर ऑडिटोरियम भी बनाने की भी घोषणा की|
उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, मंत्री अमरजीत भगत, सांसद सुनील सोनी व रायपुर के सभी विधायक व अन्य नेतागण शामिल थे|