कवर्धा।राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार 2022 के लिए जिला पंचायत कबीरधाम को एवं दीनदयाल उपाध्याय पंचायत शक्तिकरण पुरस्कार थीमेटिक श्रेणी के लिए ग्राम पंचायत केजेदाह जनपद पंचायत स. लोहरा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर 50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला भट्ट, उपाध्यक्ष पुष्पा साहू, सीईओ जिला पंचायत सहित सभी जिला पंचायत सदस्यो को प्रदान की गई।
वर्चुअल कार्यक्रम के तहत आयोजित इस समारोह में पुरस्कार सांसद लोकसभा क्षेत्र राजनंदगांव संतोष पांडे द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान सांसद संतोष पांडे, विधायक विधानसभा क्षेत्र पंडरिया ममता चंद्राकर, कलेक्टर कबीरधाम रमेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में केवल जिला पंचायत कबीरधाम को ही यह सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त हुआ है।
इसी तरह जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा के ग्राम पंचायत केजेदाह को थीमेटिक श्रेणी का राष्ट्र स्तरीय पंचायत पुरस्कार सांसद लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव द्वारा सरपंच लक्ष्मण सिंह धुर्वे एवं सचिव हिरण धुर्वे प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री द्वारा जम्मू कश्मीर राज्य के ग्राम पंचायत पल्ली जिला संबा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर पंचायत पुरस्कार का वितरण किया गया।वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री की ओर से उपरोक्त पुरस्कारों का वितरण सांसद संतोष पांडे द्वारा किया गया।
जिला पंचायत कबीरधाम को मिले राष्ट्रीय स्तर के पंचायत पुरस्कार पर बधाई देते हुए सांसद संतोष पांडे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में हुए बेहतर कार्यों के लिए यह उपलब्धि राष्ट्रीय स्तर पर जिले को प्राप्त हुई है जोकि मील का पत्थर है।विधायक ममता चंद्राकर ने जिला पंचायत कबीरधाम एवं ग्राम पंचायत केजेदाह को मिले पुरस्कार पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहां की शासकीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने के कारण या उपलब्धि कबीरधाम जिले को प्राप्त हुई है जोकि हम सभी के लिए अत्यंत गर्व का विषय है।
प्रधानमंत्री की ओर से पंचायत पुरस्कार ग्रहण करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला भट्ट ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को एवं अधिकारियों वा कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह टीमवर्क का ही परिणाम है कि राष्ट्रीय पटल पर जिला पंचायत कबीरधाम का एवं ग्राम पंचायत केजेदाह को सम्मान प्राप्त हुआ है। जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला भट्ट ने आगे कहा कि राष्ट्रीय स्तर का यह सम्मान हम सबको निरंतर बेहतर प्रयास करते हुए आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देगा।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पा साहू ने पंचायत पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर विकास के कार्य से यह अवसर कबीरधाम जिले को मिला है जो अब राष्ट्र स्तर पर पहचाना जाएगा।
कलेक्टर कबीरधाम रमेश कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार प्राप्ति के लिए जिला पंचायत की पूरी टीम सहित ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शासकीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के कारण कबीरधाम जिले को यहां अवसर मिला है। कलेक्टर कबीरधाम ने आगे कहा कि भविष्य में भी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की टीम मिलकर बेहतर कार्य करते रहें जिससे कि कबीरधाम जिले का नाम सदैव प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी बना रहे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम संदीप कुमार अग्रवाल ने पंचायत पुरस्कार ग्रहण करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी तथा उम्मीद जताई कि इसी तरह टीम वर्क के साथ कबीरधाम जिले में निरंतर कार्य करते हुए ग्रामीणों को लाभ पहुंचा कर जिले की अलग पहचान बनाई जाएगी।
पुरस्कार वितरण समारोह के वर्चुअल कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य विजय शर्मा, राम कुमार भट्ट, रामकृष्ण साहू , तुकाराम चंद्रवंशी, सरस्वती साहू, सुमेर बाई पुसाम, मुखी राम मरकाम,जनपद पंचायत स.लोहारा के ग्राम पंचायत केजेदाह सरपंच लक्ष्मण सिंह धुर्वे, सचिव हिरण धुर्वे,सीईओ जनपद पंचायत स. लोहारा नरेंद्र शर्मा, उप संचालक पंचायत राज तिवारी, जिला सहायक अंकेक्षण यादव राम साहू, जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं समस्त जिला पंचायत स्टाफ कार्यक्रम में उपस्थित थे।