धमतरी।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के परिपालन में छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर द्वारा ‘परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिका 2022‘ जारी की गई है, जिसके तहत जिले में लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए 18 परिवहन सुविधा केन्द्रों को प्राधिकृत किया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि इसके लिए अर्हताधारी इच्छुक आवेदकों से आवेदन आगामी 29 अप्रैल को शाम 5.30 बजे तक आमंत्रित किए गए हैं।
आवेदक अपने आवेदन के साथ 200 रूपए का विहित शुल्क जमा कर प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परिवहन सुविधा केन्द्र के लिए लिए जिले के स्थानीय निवासियों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन शुल्क की राशि किसी भी दशा में वापसी योग्य नहीं होगी। इस संबंध में अर्हताएं, नियम व शर्तों की विस्तृत जानकारी रूद्री चौक के पास स्थित जिला परिवहन कार्यालय धमतरी में प्राप्त की जा सकती है अथवा छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग द्वारा जारी ‘परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिका-2022‘ का अवलोकन किया जा सकता है।