छत्तीसगढ़: प्रदेश में 16 दिनों में 10 रुपये बढ़े पेट्रोल के दाम, कीमतों में बढ़ोतरी का खपत पर कोई असर नहीं


रायपुर|
प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी पर अभी कुछ समय से ब्रेक लगा हुआ है| बीते पांच दिनों से प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं। पिछले महीने 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोतरी पर अब ब्रेक लग गया है। बीते पांच दिनों से राजधानी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता है।सोमवार 11 अप्रैल को भी रायपुर में पेट्रोल 111.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.86 रुपये प्रति लीटर बिका। लोगों का कहना है कि यह राहत भरी बात है कि भले ही कीमतों में गिरावट नहीं आई है,लेकिन तेजी पर तो थोड़ा ब्रेक लग गया है। हालांकि आने वाले दिनों में कीमतों में बढ़ोतरी के ही संकेत बने हुए है।

दरअसल अगर बीते 16 दिनों में ही पेट्रोल की कीमतों में तेजी को देखा जाए रायपुर में पेट्रोल 10 रुपये से अधिक महंगा हुआ है जबकि एक वर्ष में 22 रुपये से अधिक महंगा हुआ है। अगर डेढ़ वर्षों में देखा जाए तो पेट्रोल की कीमतों में 35 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही डीजल की कीमतें भी 26 रुपये से अधिक बढ़ गई है।कीमतों में बढ़ोतरी का असर इनकी खपत पर नहीं पड़ रहा है,पेट्रोल-डीजल की खपत जस की तस बनी हुई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad