रायपुर। प्रदेश में गर्मी की भीषणता को देखते हुए प्रशासन ने अहम फैसला किया है। प्रशासन ने 15 अप्रैल के बाद छात्रों के स्कूल जाने की अनिवार्यता खत्म की है । केवल सरकारी स्कूलों पर ही ये नियम लागू होगा। हालांकि स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति जरुरी होगी। 14 मई तक ही स्कूलों को खोलने की अनुमति रहेगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में निजी स्कूलों की तर्ज पर अब स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूलों में भी नर्सरी की कक्षाएं शुरू कर दी गईं हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार शुरू हो रही नई व्यवस्था से हर साल नर्सरी में पढ़ने वाले 8,120 बच्चों को लाभ मिलेगा। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में 171 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम व 32 हिंदी माध्यम स्कूलों का संचालन किया जा रहा है।