प्राइवेट स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा हेतु आवेदन 15 मई तक आमंत्रित

कोण्डागांव|कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार कोण्डागांव में बच्चों की निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार को संरक्षित करने के उद्ेदश्य से शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत् सत्र 2022-23 में जिले के अंतर्गत आने वाले अशासकीय विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन 15 मई 2022 तक आमंत्रित किये गये है। इस हेतु आवेदन ऑनलाईन वेबपोर्टल में जाकर किये जा सकते हैं।

इस हेतु नर्सरी कक्षा के लिए 3 से 4 वर्ष, केजी-1 के लिए 4 से 5 वर्ष तथा पहली कक्षा के लिए 5 से 6 वर्ष तक के ऐसे बच्चे जो दुर्बल वर्ग अंतर्गत बीपीएल कार्डधारी एसटी, एससी, ओबीसी अथवा सामान्य वर्ग तथा असुविधाग्रस्त वर्ग अंतर्गत अनाथ, दिव्यांग, एसटी, एससी, एचआईवी पीड़ित परिवारों  से संबंधित होंगे उन्हे आवेदन हेतु पात्रता होगी। इस हेतु किसी भी शासकीय कार्यालय, जनपद, विकासखण्ड कार्यालयों तथा च्वाइस सेंटरों पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad