दंतेवाड़ा: डीआरजी और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में इनामी नक्सली ढेर, कई नक्सल समाग्री भी जब्त...SP ने की पुष्टि...


दंतेवाड़ा|
अभी अभी दंतेवाड़ा जिले से एक बहुत बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां दंतेवाड़ा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि डीआरजी और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली ढेर हुआ है। यह एक तीन लाख का इनामी नक्सली था। यह मुठभेड़ कटेकल्याण थाना क्षेत्र के 
तुमकपाल इलाके में हुई। नक्सली की 31 नम्बर प्लाटून के सदस्य लखमा कवासी के रूप में शिनाख्त हुआ है। साथ ही मौके से एक देशी कट्टा, 5 किलो का आईडी और नक्सल समाग्री भी जप्त की गई है।



एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने पुष्टि करते हुए नक्सलियों से हिंसा छोड़ समर्पण करने की अपील की।