SARKARI NOUKARI: व्यापम ने इन पदों पर निकाली बम्पर भर्ती, 8 अप्रैल को होगी परीक्षा..जाने कब तक कर सकते हैं आवेदन


रायपुर : छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। जल संसाधन विभाग ने छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर के माध्यम से सिविल इंजीनियर 400 पदों पर भर्ती निकाली है। इसकी परीक्षा 8 मई 2022 में आयोजित की जाएगी। विभाग ने सब इंजीनियर बैकलॉग के 18 पद और सब इंजीनियर नियमित 382 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए व्यापम 8 अप्रैल को परीक्षा लेगा। उम्मीदवार व्यापम की बेवसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते है।

राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि आवेदन की तारीखों के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।कहा गया है कि आप छत्तीसगढ़ राज्य की व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रोज अपडेट लेते रहें|

आवेदन भरने के लिए सभी वर्गों के लिए अलग-अलग फीस का निर्धारण किया गया है। सामान्य वर्ग को आवेदन करने के लिए 350रुपए, अन्य पिछड़ा वर्ग को 250 जबकि SC-ST ‌वर्ग के उम्मीदवारों का 200 रुपए आवेदन शुल्क लगेगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/node/75 पर जाकर चेक करें। यहां से आपको भर्ती के संबंध में पूरी जानकारी मिल जाएगी|

अगर हम इस परीक्षा को दिलाने के लिए योग्यता कि बात करें तो सबसे पहले आपको छत्तीसगढ राज्य का मूल निवासी होना होगा। साथ ही आपके पास इंजीनयरिंग की डिग्री होनी चाहिए। हां आरक्षण राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार ही दिया जाएगा। वहीं अगर उम्र की बात की जाए तो 40 साल से अधिक उम्र वाले लोग आवेदन नहीं कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको छत्तीसगढ राज्य का मूल निवासी होना होगा। साथ ही आपके पास इंजीनयरिंग की डिग्री होनी चाहिए। हां आरक्षण राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार ही दिया जाएगा। वहीं अगर उम्र की बात की जाए तो 40 साल से अधिक उम्र वाले लोग आवेदन नहीं कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad