शराब तस्करों से रुपए लेकर मामले को रफा दफा करने का लगा आरोप ASI समेत 5 पुलिसवाले सस्पेंड


कवर्धा : शराब तस्करों से रुपए लेकर मामले को रफा दफा करने की बात करने वाले पुलिस कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। ये कार्रवाई एसपी लाल उमेद ने की है। निलंबित होने वाले पुलिसकर्मियों में एक एएसआई, 2 कॉन्स्टेबल और 3 आरक्षक शामिल है। 

दरअसल 10 मार्च की रात थाना कोतवाली के पुलिसकर्मियों के द्वारा अवैध शराब के मामले में कुछ आरोपी पकड़े गए थे। इन आरोपियों से रुपये लेकर मामले को रफादफा करने की बात कहते हुए कोतवाली पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद जब इस मामले की शिकायत एसपी उमेद तक पहुंची तो तत्काल प्रभाव से आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। 

निलंबित हुए पुलिसकर्मियों में सहायक उप निरीक्षक दिनेश झरिया, प्रधान आरक्षक सोहन वर्मा व संजय गुप्ता, आरक्षक संदीप शुक्ला, सुधीर शर्मा और आरक्षक हीरेन्द्र साहू चौकी दामापुर शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad