भारत में गलती से फायर हो गई मिसाइल गिरी पाकिस्तान में , NSA मोईद यूसुफ ने भारतीय हथियार प्रणालियों की सुरक्षा पर उठाये सवाल .....


नई दिल्ली|
भारत द्वारा 9 मार्च को गलती से एक मिसाइल फायर हुई जो पाकिस्तान में जा गिरी थी| जिस पर पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ ने भारत की संवेदनशील टेक्नोलॉजी को संभालने की क्षमता पर सवाल उठाया है और इस घटना की जांच की मांग की है| भारत ने शुक्रवार को कहा था कि दो दिन पहले यानी 9 मार्च को गलती से एक मिसाइल फायर हो गई थी, जो पाकिस्तान में जा गिरी थी| भारत का कहना था कि यह बेहद खेदजनक घटना नियमित रखरखाव के दौरान, एक तकनीकी खराबी की वजह से हुई थी|

 

मोईद युसूफ ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि भारत सरकार ने पाकिस्तान को इस घटना की जानकारी देने की जहमत तक नहीं उठाई| उन्होंने कहा, 'इससे भारत की इस तरह की संवेदनशील तकनीक को संभालने की क्षमता पर गंभीर सवाल उठता है| मिसाइल अंतरराष्ट्रीय और घरेलू एयरलाइंस के रास्ते के बेहद करीब थी और इससे नागरिकों की सुरक्षा को खतरा था| भारत  पाकिस्तान को इस बात की तुरंत सूचना नहीं देने के लिए, भारतीय अधिकारियों की आलोचना की| उन्होंने कहा, 'परमाणु वातावरण में, इस तरह की लापरवाही भारतीय हथियार प्रणालियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है|

 

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कहा, 9 मार्च की इस घटना और इससे पहले की घटनाओं को देखते हुए, दुनिया को इस पर विचार करना चाहिए कि क्या भारत अपने परमाणु और अन्य अत्याधुनिक हथियार प्रणालियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सक्षम है| घटना से जुड़ी वास्तविक परिस्थितियों की जांच की मांग यूसुफ ने भारत में यूरेनियम चोरी की रिपोर्ट की गई, कई घटनाओं की तरफ भी इशारा किया और कहा कि भारतीय नागरिकों को हाल ही में यूरेनियम की तस्करी करते हुए गिरफ्तार भी किया गया था| उन्होंने खेद व्यक्त किया कि पाकिस्तान ने बार-बार दुनिया से 'भारत के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार' पर ध्यान देने को कहा था जिसे हर बार अनदेखा किया गया और भारत ने क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा पैदा करना जारी रखा|

एजेंसी के मुताबिक, गुरुवार की रात पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारत के प्रभारी को भी तलब किया था और इस घटना पर अपना कड़ा विरोध व्यक्त किया| विदेश कार्यालय में बुलाए गए भारतीय राजनयिक को भारतीय मूल के 'सुपर-सोनिक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट' द्वारा अपने हवाई क्षेत्र के कथित उल्लंघन के बारे में बताया गया, जो 9 मार्च शाम 6:43 बजे भारत के सूरतगढ़ से पाकिस्तान में प्रवेश कर गया था|

 

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad