जयस्तंभ चौक पर लगी LED स्क्रीन को नशेबाज ने तोड़ा, करीब 1 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान .....




रायपुर|
प्रदेश की राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक पर लगी LED स्क्रीन को एक नशेबाज ने तोड़ा दिया|  यह मामला राजधानी के मौदहापारा थाना इलाके का है| चौराहे पर आकर यह शख्स गोल घेरे में लगी एलईडी स्क्रीन पर लात चलाने लगा, पत्थर मारने लगा। एक बड़ा पत्थर उठाकर पहले इसने एक स्क्रीन पर तोड़फोड़ की। इसके बाद दूसरी स्क्रीन को भी नहीं छोड़ा। एलईडी स्क्रीन के बाहर लगे ग्लास को इस शख्स ने चकनाचूर कर दिया। तोड़फोड़ की वजह से कुछ नुकसान अंदर लगी स्क्रीन को भी हुआ है। 

पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल आरोपी को पकड़कर थाना लाया गया| पूछताछ में उसने अपना नाम लखन बिंझवार निवासी पाकलडीह थाना सारंगढ़ का होना बताया जिसके ख़िलाफ़ थाना मौधापारा में लोक सम्पत्ति को नुक़सानी का निवारण अधिनियम की धारा -3 और IPC की धारा 427 के तहत मामला पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

सरकारी अनुमाननुसार करीब 1 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान|

बताया जा रहा है कि आरोपी घरवालों से झगड़ा कर बाहर निकला था और इसके बाद उसने अपना सारा गुस्सा एलईडी स्क्रीन पर निकाल दिया। सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज कर इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad