कबीरधाम| जिले के थाना कुंण्डा चौकी दमापुर में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है| गुरूवार सुबह 9 बजे प्रार्थिया द्वारा चौकी दामापुर थाना कुण्डा में लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस ने आरोपी को को गिरफ्तार कर लिया है|
युवती का आरोप है कि 22 मार्च की रात को आरोपी नरेश सिंगरौल, पिता रामनिहोरा सिंगरौल जिनकी उम्र 40 साल ,साकिन गोबर्रा युवती के घर के अन्दर जबरदस्ती घुस आया और बेईज्जती करने के नियत से हाथ बांह पकड़ जमीन में पटक दिया| युवती द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध क्रमांक 100 / 2022 धारा 456,354 भादवि कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस के निर्देशन में आरोपी को तत्काल तलाश कर गुरूवार को गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय पंडरिया भेजा गया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी स.उ.नि. रघुवंश पाटिल , प्र 0 आर 0 267 राकेश - सिन्हा , आरक्षक 493 हीरेश सिंह , सैनिक 75 का सराहनीय योगदान रहा।