दुर्ग| जिले के अहिवारा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसें बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया| 12वी बोर्ड की परीक्षा में शालास्तर पर कु यामिनी प्रथम स्थान, लक्ष्मी द्वितीय स्थान तथा अर्चना साहू तृतीय स्थान पर रहीं| इसके साथ ही विभिन्न संकायों के छात्रों को भी सम्मानित किया गया|
प्राथमिक शाला ख़ासाडीह में पदोन्नत महेश कुंजाम का भी सम्मान किया गया । वहीं विशेष रूप से राज्यस्तर पर प्रतिभागी खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में संस्था के प्रभारी प्राचार्य उत्तम सिंह साहू, समस्त स्टाफ एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे ।