ग्रामीणों संग मिलकर जोगी कांग्रेस ने नंगाड़ा बजाकर किया जर्जर सड़क का विरोध , मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


कवर्धा|
जिले के मरका कोयलारी एवं सैहामालगी ग्राम के ग्रामीणों ने जोगी कांग्रेस संग मिलकर जर्जर सड़क मार्ग को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया | ग्रामीणों ने विरोध का नया तरीका अपनाया और मरका से सैहामालगी मार्ग जो अपनी अंतिम सांस गिन रही है, उसी सड़क पर बैठकर घंटो नंगाड़ा बजा कर सरकार के खिलाफ फाग गीत गाते रहे|  

अजित जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा सड़क बहुत ज्यादा जर्जर है कई बार विभाग को इसकी जानकारी दी गई मगर आज तक कोई ध्यान नहीं दिया,यह मार्ग मात्र 3 किलोमीटर है| अगर इस मार्ग का निर्माण करवा दिया जाता है तो कई गांव के आमजन, किसान, गन्ना किसान सभी को सीधा लाभ पहुचेगा|  इसके अलावा जो मार्ग है वो अत्यंत जर्जर है एवं 10-12 किलोमीटर से भी ज्यादा घूमकर जाना पड़ता है| 

वंही अजित जोगी छात्र मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने कहा की  लोक निर्माण विभाग हो या प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हो सबके पास आवेदन किया गया मगर आज तक किसी भी विभाग ने ध्यान नहीं दिया| कई कोशिश के बाद भी इसमें किसी प्रकार से कोई मरम्मत नहीं हुआ, आज हालात ये है की गर्मी के दिनों में भी इस मार्ग से दो पहिया वाहन भी निकल पाना मुश्किल है|


सैहामालगी के किसान एवं ग्रामवासी सुखनंदन चंद्रवंशी ने बताया कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर कई बार कलेक्टर के पास गये , सभी विभाग के पास गये लेकिन कोई नहीं सुनता| उन्होंने आगे कहा, रायपुर से 100किलोमीटर आने में उतनी तकलीफ नहीं होती जितना इस 3 किलोमीटर में होता है, बीच सड़क बड़े बड़े गड्ढ़े हैँ कई लोग गिर चुके हैँ लेकिन सरकार कभी ध्यान नहीं दिया| 

मरका कोयलारी एवं सैहामालगी के कई ग्रामीणों ने कहा की आज आस पास के हम सभी ग्रामीण किसान  मिलकर सांकेतिक रूप से प्रदर्शन करके शासन का ध्यान केंद्रित किये हैँ, अगर सप्ताह भर में संतोष जनक जवाब नहीं मिला तो कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे और भविष्य में और भी बड़ा आंदोलन करना हो तो ओ भी करेंगे| ग्रामीणों ने आज मुख्यमंत्री के नाम कवर्धा तहसीलदार को ज्ञापन सौपा| उपयुक्त कार्यक्रम में जोगी कॉग्रेस के कार्यकर्ता सहित आस पास के ग्रामीण उपस्थित रहे| 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad