महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत कांग्रेस का देशव्यापी आंदोलन,गैस सिलेंडर को माला पहनाकर किया प्रदर्शन....


रायपुर।
महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत कांग्रेस देशव्यापी आंदोलन कर रही है
| इसी कड़ी में रायपुर के राजीव गांधी चौक में भी कांग्रेसी नेताओ ने आंदोलन कियाआंदोलन में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनियाप्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं ने शिरकत कीआंदोलन के दौरान मंहगाई के खिलाफ अलग-अलग तख्तियों में अलग-अलग नारे भी लिखे गए थे|साथ ही गैस सिलेंडर को माला पहनाकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया|

आंदोलन को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा किपूरे देश में कांग्रेस महंगाई मुक्त भारत अभियान चला रही हैपेट्रोल डीजल के दामों में जितनी बढ़ोत्तरी हुईवह पहले कभी नहीं हुईयूपीए सरकार में पेट्रोल 70 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 55 रुपए प्रति लीटर थीआज पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से ज्यादा और डीजल की कीमत 90 रुपए से ज्यादा हो गई हैकेंद्र सरकार जमकर मुनाफाखोरी कर रही हैआगे उन्होंने कहाकेंद्र सरकार को एक्साइज ड्यूटी कम करनी चाहिए| केंद्र सरकार वाहवाही लूटने के लिए प्रचार करती रहती है|

आपको बता दें कि कांग्रेस के महासचिव और प्रभारियों की शनिवार को बैठक बुलाई गयी थी । बैठक में निर्णय लिया गया कि 31 मार्च को महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी आंदोलन होगा।महंगाई और पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर यह आन्दोलन 31 मार्च से अप्रैल तक चलेगी। इस आंदोलन के लिए 'थाली बजाओमहंगाई भगाओनारा दिया गया है|