कवर्धा| पांच माह से बिना मान देय के कार्य कर रहे रोजगार सहायकों के मान देय को होली से पहले दिलवाने की मांग अब पंचायत मंत्री तक पहुंच गई है| जनता कॉग्रेस छ. ग. जे के प्रदेश कार्यकारिणी ने आज मंत्री जी के नाम ज्ञापन सौपकर तत्काल भुगतान की मांग रखी |
समस्या की गंभीरता को देखते हुवे ज्ञापन देने आज जनता कॉग्रेस छ.ग.जे के सभी विंग के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश बॉडी उपस्थित रहे| जोगी कॉग्रेस ने अपने ज्ञापन के माध्यम से से प्रमुख रूप से कहा की सहायक सचिवों की तन्खवाह पांच माह से नहीं मिली है, सामने सबसे बड़े त्यौहार में से एक होली त्यौहार है | सभी रोजगार सहायकों को उनका मान देय मिलना अति आवश्यक है| रोजगार सहायकों की आय बहुत कम रहती है, जितनी उनकी तनख्वाह है उससे तो ले दे के उनका मुख्यालय आने जाने का पेट्रोल खर्च निकल पाता होगा, वहीं अभी सामने होली त्यौहार है| सभी व्यक्ति को चाहे ओ अमीर हो या गरीब अपने बच्चों के लिये नया कपड़ा घर के लिये समान घर का पोताई लिपाई एवं अन्य समान लेना अति आवश्यक होता है| आज पांच माह से सहायक सचिवों का तनख्वा नहीं मिला है ये उन्ही को पता है कि किस हिसाब से उनके परिवार का पालन पोषण हो रहा होगा|
ज्ञापन में जोगी कॉग्रेस ने होली से पहले सभी का तनख्वाह अनिवार्य रूप से डलवाने हेतु अनुरोध किया है| ज्ञापन सौपने के दौरान जनता कॉग्रेस छ. ग. जे के प्रदेश महासचिव अश्वनी यदु पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संदीप यदु , अजित जोगी छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी,नर्सिंग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र देवांगन, मीडिया विभाग के प्रभारी अजय पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र विंग तरुण सोनी, प्रदेश संगठन मंत्री अजित जोगी युवा मोर्चा चेतन वर्मा एवं अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे|