नेमीचंद वर्मा बने भारतीय जनता युवा मोर्चा राजिम मंडल के साइबर विस्तारक...


राजिम/ गरियाबंद|
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा नेमीचंद वर्मा की सक्रियता को देखते हुए जिलाध्यक्ष माखन कश्यप के द्वारा साइबर विस्तारक राजिम मंडल प्रभारी बनाया गया है। जिससे राजिम मंडल सहित आसपास के उनके मित्र समर्थकों ने उन्हें मिल कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेसित की। 


इस अवसर पर नेमीचंद वर्मा ने भाजयुमो जिला अध्यक्ष माखन कश्यप, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू को धन्यवाद प्रेषित किया।