रायपुर| अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय महिला मड़ई कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया शामिल हुए | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिला सम्मेलन में "कौशल्या मातृत्व योजना" की हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक वितरित कर इस योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत द्वितीय पुत्री के जन्म पर महिला हितग्राहियों को एकमुश्त 5 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाती है।इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओ को गर्भावस्था के बाद खुद के एवं अपने बच्चे के पोषण के लिए आर्थिक रूप से सहायता करना हैं।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में 05 से 08 मार्च तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय महिला मड़ई का आयोजन किया गया है।