रायपुर के रविभवन का दुकानदार गिरफ्तार: नाइकी, पोलो जैसी कई मल्टी नेशनल ब्रांड के नाम पर नकली प्रोडक्ट की करता था बिक्री


रायपुर
| प्रदेश की राजधानी में असली प्रोडक्ट के नाम पर नकली का कारोबार करने वाले एक दुकानदार को पकड़ा गया है। गोलबाजार थाने की टीम ने शनिवार को रायपुर स्थित रविभवन कॉम्पलेक्स में छापा मारा। यहां से लाखों के नाइकी और पोलो ब्रांड के फेक प्रोडक्ट बरामद किए गए। दरअसल पुलिस को दिल्ली की एक एजेंसी ने रायपुर में नकली सामान बेचे जाने की खबर दी थी, इसी की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई।

मिली सुचना के मुताबिक,नई दिल्ली के मुकेश कुमार ने गोल बाजार थाने में शिकायत करते हुए जानकारी दी थी कि गोलबाजार क्षेत्र के रविभवन में तिरूपति नावेल्टी केप हाउस के दुकानदार नाइकी, पोलो जैसी मल्टी नेशनल ब्रांड के लोगाे का इस्तेमाल करते हुए नकली प्रोडक्ट बेच रहे हैं। पुलिस की टीम ने जब दुकान पहुंचकर छापा मारा तो 540 नाइकी कैप्स, कीमत 1,08,000 रूपये, इसी ब्रांड के 120 मोजे, कीमत करीब 6000 रूपये, पोलो केप्स कुल 212, कुल कीमत 31,800 रूपये, पोलो के ग्लब्ज 120, कीमत 12,000 रूपये, अंडर आरमोर केप्स 497 , कुल कीमत 99,400 रूपये कुल मिलाकर 2 लाख 57 हजार रुपए का नकली माल मिला।

आपको बता दें कि ये कारोबारी पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं|  एक महीने पहले ही रवि भवन, मोबाइल मार्केट में छापा मारा गया था। यहां पर कई दुकानों की सर्चिंग की गई। इस दौरान तीन दुकानों से एप्पल ब्रांड के नकली मोबाइल एसेसिरीज बरामद किए गए हैं, इनमें नकली यूएसबी, चार्जर, मोबाइल कवर जैसी चीजें शामिल थीं।

फिलहाल काॅपी राईट एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने दुकान के मालिक आकाश नागवानी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आकाश ने बताया कि नागपुर,मुंबई और दिल्ली से वो फेक प्रोडक्टस लेकर आता था। पुलिस अब इस पूरे रैकेट की जांच करने में जुटी है। शिकायतकर्ता एजेंसी से भी इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad