छग विधानसभा: किसान आन्दोलन में हुए किसान की मौत पर विपक्ष का हंगामा, कहा-सियाराम की मौत के लिए जवाबदार कौन ?


रायपुर|
 छत्तीसगढ़ विधानसभा में शून्यकाल की शुरुआत हो चुकी है| छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही में आज विपक्ष शुरू से ही हमलावर नजर आया। सदन में प्रदेश के किसान आन्दोलन में हुए किसान की मौत को लेकर भी जमकर हंगामा हुआ| सदन में विपक्ष ने सवाल उठाया कि किसान सियाराम की मौत के लिए जवाबदार कौन है? किसानों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। 27 गांव के किसान 70 दिनों से आंदोलन में बैठे है। राहुल ग़ांधी से मिलने नही दिया गया । लाठी चार्ज किया गया । बेरहमी से पुलिस ने लाठियों से पीटा। वहीं उत्तर प्रदेश के किसानों को 50 लाख दिया गया, छत्तीसगढ़ के किसानों को मात्र 4 लाख। विपक्ष ने मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बघेल पंजाब-दिल्ली के किसान आंदोलन में टेंट लगवा रहे थे, छत्तीसगढ़ से चावल भेज रहे थे और छत्तीसगढ़ के किसानों को 4 लाख। यही है किसान हितैषी सरकार का चेहरा।

सदन में शून्यकाल के दौरान विपक्षी विधायकों ने सदन में नया रायपुर के किसान आंदोलन व किसान की मौत का मामला उठाया। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा धर्मजीत सिंह ने यह मामला उठाया। भाजपा के अलावा बसपा और जनता कांग्रेस ने भी अपनी बात रखी। नया रायपुर के किसान आंदोलन व किसान की मौत के मामले में विधानसभा मे स्थगन पेश किया गया। मामले को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा मचाया, जिसके बाद सदन की कार्रवाई 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

 

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad