कर्मा धाम में आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल....


रायपुर|
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर के कृष्णा नगर स्थित कर्मा धाम में आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने वहां भक्त माता कर्मा मंदिर में पूजा- अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने माता कर्मा धाम के ऑडिटोरियम का भूमि पूजन और शिलान्यास किया और परिसर में रुद्राक्ष का पौधा भी रोपा। 

कर्मा जयंती को लेकर सीएम ने कहा समाज के पदाधिकारी बढ़ चढ़कर इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं, छत्तीसगढ़ शासन ने कर्मा जयंती पर अवकाश घोषित किया है, भक्त माता कर्मा के प्रति हमारी श्रद्धा और विश्वास है, लगातार इस भीषण गर्मी में भी माताएं बहने गर्मी में कलश यात्रा निकाल रही है, धार्मिक आयोजन किया जा रहा है, संगठन को मजबूती देने का काम भक्त माता कर्मा ने किया इसकी पूर्व संध्या में आने का अवसर मिला|

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, लोकसभा सांसद सुनील सोनी, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की उपाध्यक्ष चित्ररेखा साहू, जिला साहू समाज के अध्यक्ष मेघराज साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि, साहू समाज के पदाधिकारी और सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे।