कुंडा को तहसील बनाने की घोषणा पर क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार




रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बुधवार को उनके निवास कार्यालय में पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर के नेतृत्व में कबीरधाम जिले के कुंडा क्षेत्रवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा के बजट सत्र में कुंडा को तहसील का दर्जा दिए जाने की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। 


मुख्यमंत्री श्री बघेल को क्षेत्रवासियों ने बताया कि कुंडा को तहसील बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। तहसील बन जाने से अब इस इलाके में शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व कार्य आदि से सम्बंधित सुविधाओं तक लोगों की पहुंच और सुगम होगी। इस घोषणा से कुंडा क्षेत्र के निवासियों में हर्ष की लहर है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच महेश साहू, पप्पू घनश्याम यादव, धनुक वर्मा, हरेंद्र चंद्राकर, अशोक चंद्राकर, रुपेंद्र वर्मा, कुलेश्वर चन्द्राकर, मनोहर चन्द्राकर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad