कवर्धा| प्रदेश के कबीरधाम में गुरूवार को अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई। वृत्त पंडरिया के ग्राम बुचीपारा में अवैध रूप से 11 बल्क लीटर हाथ भट्टी महुआ निर्मित कच्ची शराब और 140 kg महुआ लाहन जब्त किया गया| इस मामले में संताेष विभार के विरूध्द छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) ,34(2),59(क) का प्रकरण कायम किया गया तथा न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया| दशरथ गंधर्व के विरूध्द छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क,च का प्रकरण कायम कर उन्हें गिरफ्तार कर माैके पर मुचलके जमानत पर रिहा किया गया|
आपको बता दें कि गुरूवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम बुचीपारा में संताेष विभार पिता सगनु विभार तथा दशरथ गंधर्व पिता श्रीराम गंधर्व द्वारा अपने रिहायसी मकान से अवैध रूप से हथभट्टी महुआ कच्ची शराब का विनिर्माण/धारण/ विक्रय कर रहा है, तत्काल कार्यवाही में संतोष विभार के रिहायशी मकान से 07 लीटर महुआ शराब तथा दशरथ गंधर्व के रिहायशी मकान से 04 लीटर महुआ शराब तथा 140 kg महुआ लाहन बरामद किया गया।
उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी पंडरिया आबकारी उपनिरीक्षक नागेश राज श्रीवास्तव, मुख्य आरक्षक जनक राम जगत , जयसिंह मरकाम आबकारी आरक्षक संदीप तिर्की, अमर पिल्लै,एवं वाहन चालक राजेश काैशिक , नगर सैनिक संजीव वर्मा महिला नगर सैनिक भुनेश्वरी धुर्वे, चितरेखा रात्रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।