महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत कार्यरत महिला मेटो को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के द्वारा राज्य स्तर से किया गया सम्मानित....


कवर्धा।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत कार्य करने वाली नारी शक्तियों का सम्मान राज्य स्तर से वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। पूरे प्रदेश भर के 75 महिला मेट का सम्मान इस कार्यक्रम के माध्यम से किया गया जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंह देव द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया। इसी तारतम्य कबीरधाम जिले के महिला मेट का भी सम्मान आज एनआईसी कक्ष में किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत कबीरधाम की अध्यक्ष सुशीला भट्ट एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम संदीप कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।

विकासखंड पंडरिया के ग्राम पंचायत मैनपुरा की मेट कुमारी ममता, विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम पंचायत सूरजपुरा हरदी की मेट कुंती साहू, विकासखंड बोड़ला के ग्राम पंचायत तरेगाव मैदान की मेट गायत्री पटेल, विकासखंड कवर्धा के ग्राम पंचायत मजगांव की मेट सुनीता गंधर्व के साथ ग्राम पंचायतों के सरपंच उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि महिला मेट को उनके योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है। क्योंकि जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना के निर्माण कार्यों में महिलाएं द्वारा मजदूरी भुगतान, मूल्यांकन, दस्तावेज संधारण, कार्य स्थल पर सुविधाएं, महिलाओं की भागीदारी जैसे विभिन्न पहलुओं पर कार्य कर रही है।

नारी शक्ति के इन्हीं योगदान को रेखांकित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो की योजना अंतर्गत 40 मजदूरों की टोली पर एक मेट होता है जो मजदूरों से निर्माण कार्य कराते हुए उसका पूरा हिसाब किताब रखता है इसके एवज में मेट को 197 रुपये का भुगतान प्रति कार्य दिवस होता है। कबीरधाम जिले में कुल 3082 मेट कार्यरत है जिनमें से 1366 महिलाएं मेट के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है जो उनके रोजगार का बहुत बड़ा साधन है साथ ही मनरेगा योजना से महिलाओं के हाथ आर्थिक रूप से मजबूत हुए हैं।

वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  टीएस सिंह देव द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि नारी शक्ति का योगदान आज समाज के हर क्षेत्र में है। ग्रामीण भारत में महिलाएं प्रत्येक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। महात्मा गांधी नरेगा योजना में प्रमुखता से भागीदार होकर अपनी सेवाएं दे रही है, जिस कारण इनके लिए रोजगार के अनेकों द्वार खुले हैं। चाहे वह मेट के रूप में कार्य हो या फिर निर्माण कार्य में नियोजित होकर आजीविका संवर्धन के कार्य में लगी है। मंत्री ने आगे कहा कि महिलाओं का घर से निकल कर बाहर पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के कारण वह विकास के पथ पर अग्रसर है तथा आर्थिक रूप से मजबूत होकर अपने घर परिवार को संभाल रही है। 

कार्यक्रम के दौरान राज्य के सभी जिले वर्चुअल रूप से जुड़े थे तथा सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारी गण,जिला पंचायत के अध्यक्ष सहित सरपंच एवं महिला मेट बड़ी संख्या में उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत कबीरधाम की अध्यक्ष एवं सीईओ जिला पंचायत ने महिला मेट को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।