शिवसेना ने गरीबो को मूलभूत सुविधा दिलाने बलौदाबाजार के मेन रोड़ पर चक्काजाम कर किया प्रदर्शन....




बलौदाबाजार|
शिवसेना बलौदाबाजार के जिलाध्यक्ष संतोष यदु के नेतृत्व में सात सौ सांवरा परिवार व ठेला खोमचा लगाने वाले गरीबो ने मूलभूत सुविधाओं के लिए माँग करते हुए आज बलौदाबाजार के गार्डन चौंक में प्रदर्शन किया गया| शिवसैनिक व सांवरा आदिवासी जनजाती के लोगों ने मेन रोड़ जाम कर सड़क पर बैठ गये और नारेबाजी करते हुए घंटेभर चक्काजाम किया तब आनन फानन में अधिकारी प्रदर्शन स्थल पहुंचे और मान मनौव्वल करने लगे| 

शिवसेना जिलाध्यक्ष संतोष यदु से अधिकारियों ने बातचीत की, लेकिन यदु गरीबो को मुलभुत सुविधाओं के लिए अड़ रहे और अधिकारियों से जवाब माँगा| उन्होंने कहा कि जब गरीब माँग करते हुए तड़पकर अपनी प्रांण त्याग देंगे तब जिला प्रशासन जागेगा, कई वर्षो से छत्तीसगढ़ के मूल निवासी सांवरा जनजाति आदिवासी परिवार जो पहले बलौदाबाजार नगर के ईंदिरा कालोनी के मुरम तालाब के पार में निवास करते थे जहाँ उनके घरों का पट्टा भी उनके पास हैं लेकिन इनको गंदगी समझकर रातो रात वहाँ से यह कहकर हटा दिया की आप लोगों को विस्थापित कर पक्का मकान बिजली पानी सभी सुविधाओं को दिया जाएगा| आज दस वर्ष बीत जाने के बाद भी मकान नहीं  मिला, आज भी सांवरा आदीवासी जनजाती के 700 परिवार मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली,पानी, स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा आदि के लिए तरस रहे हैं| नगर से हटाकर इन्हे बाहर जंगल में बसाया गया हैं, जहां पर हर वर्ष बारिस के मौसम में इनके जुग्गी झोपड़ी डुब जाते हैं| कई लोगों की दबकर व पानी में डुबकर मौत हो चुकी हैं| आज गर्मी से लोग परेशान हैं  ये आदिवासी परिवार एक एक बूँद पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं|लगातार माँग करने के बाद भी किसी ने उनकी मदद नहीं किया तब शिवसेना ने उनकी मदत का बीड़ा उठाया हैं और हम जब तक उनको उनका हक अधिकार नहीं दिला देते तब तक लड़ते रहेंगे । 


शिवसैनिक व पुलिस के बीच धक्का मुक्की व बहस बाजी भी हुआ, पुलिस अधिकारी जेल गिरफ्तार करने की धमकी देते रहे लेकिन संतोष यदु अपने समर्थको के साथ अड़े रहे| भारी बवाल व मान मनौव्व के बाद कलेक्टर से मिलने के लिए आंदोलनकारी तैयार हुए और रैली निकालकर मुख्य सड़क पर प्रदर्शन करते हुए हजारो की संख्या में कलेक्टरेट पहुंचे जहाँ पर पुलिस ने बेरिकेट लगाकर ही सभी को रोक दिया और आंदोलनकारियो में से केवल  चार लोगों को ही अंदर आने दिया, जिसमें जिलाध्यक्ष संतोष यदु समेत जिला महासचिव मनहरण साहु जिला उपाध्यक्ष गंगोत्री साहु आदि ने कलेक्टर ड़ोमन सिंह से मिलकर बात रखी|

कलेक्टर ने उनके सामने जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों को बुलाकर तुरंत आदेशित किया कि तत्काल सभी माँगो को पूरा करने लग जाए और जिसमें पानी की समस्या दूर करने पानी टंकी का निर्माण करने व तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में टैंकर से पानी पहुंचाने तथा विस्थापित करने ,जल्द जगह का चयन कर सभी सुविधाओं को दिलाने की बात कहीं| इसके साथ ही ठेला खोमचा लगाने वाले दस परिवार जिनके लिए मुरम तालाब में बने काम्पलेक्स की जमीन को नगर पालिका के सुपुर्द करने की बात कहीं तब जाकर सभी आंदोलनकारी शांत हुए| यदु ने बताया कि जिला प्रशासन ने एक सप्ताह का समय माँगा हैं अगर एक सप्ताह में माँगो को पूरा नहीं किया तो शिवसैनिक उग्र प्रदर्शन कर सकते हैं|

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शिवसेना जिलाध्यक्ष के साथ जिला महासचिव मनहरण साहु , भीखम यदु , जिला सचिव मुकेश साहु , ईश्वर प्रसाद निषाद , जिला उपाध्यक्ष गंगोत्री साहु , जिला कार्यकारणी सदस्य लोकेश्वरी चौहान , रोहित देवाँगन , गिरजा यादव , भाटापारा विधानसभा अध्यक्ष सीमा देवांगन , बलौदाबाजार ब्लाँक अध्यक्ष विशाल महिलांगे , तिल्दा ब्लाँक अध्यक्ष बद्री प्रसाद वर्मा , पलारी ब्लाँक अध्यक्ष संतोष नवरंगे , कसड़ोल ब्लाँक अध्यक्ष मुकेश साहु , उपाध्यक्ष मनीष पटेल , केशव साहु , दिपक वर्मा , दिनेश घृतलहरे , लगनसाय साहू, ओमप्रकाश ध्रुव, जित्तू जोशी,उदल रात्रे, गोवर्धन यदु, मुकेश वर्मा, अशोक देवांगन एवं सैंकड़ो सांवरा परिवार के लोग व बलौदा नगर में ठेला खोमचा लगाने वाले लोग भी शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad