पंडरिया सुदूर वनांचल छेत्र बाहपानी में जोगी कांग्रेस ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस.....


कवर्धा| जिले के पंडरिया ब्लॉक के सुदूर वनांचल ग्राम बाहपानी(कांदावानी)में आदिवासी  महिलाओं के बीच मे जोगी कांग्रेस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाकर ,छेत्र की महिलाओं को सम्मान व उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दिया गया।।

    अजीत जोगी छात्र संगठन प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने सभा को संबोधित करते हुए  छत्तीसगढ़ की महिलाओं को 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा की  हमें गर्व है छत्तीसगढ़ राज्य पर, छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य है जिसे हम महतारी (मां) छत्तीसगढ़ महतारी कहकर संबोधित करते हैं। छत्तीसगढ़  महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा केंद्र है जहां की महिलाएं शहरों से लेकर ग्रामीण, सुदूर वनांचल में विभिन्न क्षेत्रों में संघर्ष करते हुए अपना परिवार, देश समाज और राज्य के विकास  में अपूर्णीय योगदान प्रदान कर रही है। नारी शक्ति हमारे प्रदेश की सबसे बड़ी शक्ति है।


 चंद्रवंशी ने कहा कि आज हमारे वनांचल छेत्रो में शिक्षा का अभाव है, बिना शिक्षा के किसी भी समाज का आगे बढ़ना नामुमकिन है, राज्य शाशन व जिला प्रशासन से आगामी समय मे  मांग करेंगे कि सुदूर वनांचल छेत्रो में शिक्षा का स्तर बढ़ाया जाए, खासकर छेत्र की बहने जो प्रायमरी व मिडिल स्कूल तक पढ़ाई करते हैं उसके बाद सुविधाओं के अभाव में पढ़ाई नही कर पाते उनके लिए हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल गाँव गाँव मे खोलने की मांग करेंगे।आदिवासी छेत्रो में उनके अधिकारों का हनन हो रहा है जिसकी लड़ाई आगामी समय मे जोगी कांग्रेस पूरे जोर के साथ लडेगी व न्याय लेगी| 


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रवि चंद्रवंशी, कृष्णा परस्ते ब्लॉक अध्यक्ष कुकदूर, कृष्णा परस्ते कार्यक्रम संचालक, संदीप क्रिसे, श्यामसुंदर,राहुल, लल्ला, उपस्थित रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad