आवासीय पट्टा आबंटन के लिए हितग्राहियों के साथ भाजपा कार्यकर्ता करेंगे नगर पालिका का घेराव....


कवर्धा|
नगर पालिका परिषद की उदासीनता एवं लापरवाही के कारण शहर के गरीबों को अपने घर के पट्टे के लिए भटकना पड़ रहा है । वही पट्टा नही होने के कारण प्रधानमंत्री आवास से हितग्राही वंचित हो रहे है । निचली बस्तियों में जहाँ आबादी पट्टा के लिए सर्वे किया गया था सर्वे उपरांत अब तक पट्टा वितरण नही किया गया है जिसके चलते आवासहीन व कच्चे घरों में रहने वाले जरूरतमन्दो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

 इन्ही मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी शहर मण्डल द्वारा 25 मार्च शुक्रवार को दोपहर 2 बजे  नगर पालिका का घेराव किया जाएगा । जिसमें गाँधी मैदान में एकत्रीकरण के उपरांत हितग्राहियों के साथ नगर पालिका का घेराव करेंगे।