रायपुर| ऑनलाइन परीक्षा की माँग को लेकर सोमवार को प्रदेश में NSUI के नेतृत्व में प्रदेश भर के हज़ारों छात्रों ने पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर का घेराव किया गया | NSUI छात्रनेताओं का कहना है की पूरे वर्ष विद्यार्थियों की पढ़ाई ऑनलाइन मध्यम से हुई है, जिसके चलते छात्र परीक्षाओं को भी ऑनलाइन पद्धति से कराने की माँग कर रहे हैं, परंतु पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा का समय सारिणी घोषित कर छात्रों के मन मे भय का महौल पैदा कर दिया है| जिसके चलते छात्रों ने NSUI के माध्यम से अपनी आवाज़ उठाने का फ़ैसला किया और आज हज़ारों की संख्या मे कई जिलों से छात्र शामिल हए|
NSUI ने प्रदर्शन के माध्यम से पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से छात्रहितों को देखते हुए कई माँगो को रखा है, जिसमें प्रमुख मुद्दा आनलाइन परीक्षा कराने के साथ परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने और पाठ्यक्रम मे 50-60% तक की कटौती करने की बात कही गयी है |
विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखने के बाद अंततः कुलसचिव को उनके के बीच आना पड़ा और छात्रों की समस्याओं को सुन कुलपति के समक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व 10 सदस्यीय टीम के साथ कुलपति के समक्ष अपने बातों को रखने के लिए ले जाया गया, जिसके पश्चात कई घंटो की बातचित और विचार विमर्श हुआ |
कई घंटो की बातचीत के बाद NSUI प्रतिनिधी मंडल छात्रों के बीच आये और उन्हें बताया कि जल्द ही हमारी माँगो को विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा, और छात्रहित मे निर्णय लिया जाएगा, जिसके बाद छात्र छात्राएँ ख़ुशी ख़ुशी अपने घर लौटे|