रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रस्तुत चौथे बजट का स्वागत करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर की उपाध्यक्ष संगीता दुबे ने बजट को जनहितैषी बताया| उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के जन हितेषी राज्य सरकार द्वारा किए गए बजट में प्रदेश की आम जनता की गरीब मजदूर से लेकर शासकीय नौकरी तक लोगों की हित में यह आम बजट छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा रखा गया | भूमिहीन मजदूर से लेकर सरकारी नौकर उद्योगपति मध्यम व्यापारी कृषक एवं पंचायत स्तर से लेकर के जिला पंचायत तक के सदस्यों को अपने अपने क्षेत्र में काम करने के लिए विशेष प्रोत्साहन राशि का आवंटन किया गया।
कोई भी नया कर लागू नहीं किया गया पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया गया हिंदी माध्यम के 32 स्वामी विवेकानंद स्कूल 138 धनवंतरी मेडिकल स्टोर खोलने का प्रस्ताव बहुत ही सराहनीय है| बैगा आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र के सभी लोग, अधिकारी, युवा ,सभी वर्ग के हित को ध्यान में रखा गया है| छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ऐतिहासिक और प्रशंसनीय बजट पेश किया गया है|