धूमधाम से मनाया गया मैनपाट महोत्सव, कबीरधाम जिले के युवा मो. सलमान ने संभाली मंच की बागडोर....


सरगुजा
| जिले के मैनपाट में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मैनपाट महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया|  यह आयोजन 11 मार्च से 13 मार्च तक चला जिसमें कवर्धा जिले के युवा मोहम्मद सलमान को मंच संचालन हेतु आमंत्रित किया था| एंकर सलमान ने मैनपाट मे कवर्धा शहर का डंका बजाया। 

इस तीन दिवसीय महोत्सव में विभिन्न कलाकार कुमार विश्वास,अंकित तिवारी ,अनुज शर्मा,विनोद राठौर अलका चंद्राकर, दिलीप सारंगी ,सुनील मानिकपुरी जैसे बड़े-बड़े प्रसिद्ध कलाकार शामिल हुए|11 से 13 मार्च तक यहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संस्कृतिक मंत्री अमर जीत भगत जी और छत्तीसगढ़ सरकार के कई मंत्री उपस्थित रहें।