प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निरीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का दौरा कार्यक्रम


रायपुर|
 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निरीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का दल छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहा है। छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार गुणवत्ता समीक्षकों का दल मार्च 2022 में छः जिलों में प्रधानमंत्री सड़कों की गुणवत्ता की जांच करेंगे। 

उन्होंने बताया कि नारायणपुर एवं बीजापुर के लिए कादिर मोहम्मद अफजल, सुकमा एवं बस्तर के लिए उपेन्द्र नाथ प्रधान तथा जांजगीर जांपा एवं बलौदा बाजार के लिए ब्रजेश प्रसाद राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक होंगे। कादिर मोहम्मद अफजल से मोबाइल क्रमांक +91-9660849008, उपेन्द्र नाथ प्रधान से मोबाइल क्रमांक +91-7991255689 तथा ब्रजेश प्रसाद से मोबाइल क्रमांक +91-9430684392 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad