स्लम एरिया में पहली बार विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन, लोगों को विधिक सेवा से संबंधित दी गई जानकारियां....


कवर्धा।
जिले के ग्राम पण्डरिया के अत्यंत पिछड़े हुए स्लम बस्ती गौरियापारा एवं सौरापारा में जाकर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया| यह आयोजन जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीता यादव के आदेशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित प्रताप चन्द्रा द्वारा किया गया। 

स्लम बस्ती के लोग कबाड़ी खरीदने, बेचने, छोटे-छोटे लघु व्यवसाय से जुड़े हुए है। अधिकतर बच्चे सड़कों पर घूमते है, स्कूल नहीं जाते है, ऐसे बच्चां को अमित प्रताप चन्द्रा द्वारा स्कूल जाने एवं उपस्थित लोगों को विधिक सेवा से संबंधित विभिन्न जानकारियाँ प्रदान की गई। 


स्लम बस्ती के लोग अपने बीच न्यायाधीश को पाकर अत्यंत ही हर्षित, आनंदित एवं प्रफुल्लित हुए। महिलाओं के द्वारा अपनी राशन, पेंशन एवं आवास की समस्यांए भी अवगत कराया गया, जिसे उन्होंने  संबंधित विभाग को निर्देशित करने की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में पैरालिगल वालिन्टियर चन्द्रकांत यादव एवं अन्य उपस्थित थे।