रायपुर| छत्तीसगढ़ विधानसभा के समीप ग्राम दोन्देकला पिछले कई वर्षों से गिरौदपुरी गुरु दर्शन मेला में जा रहे समस्त श्रद्धालुओं के लिए बलौदाबाजार रोड ग्राम दोन्देकला में विशाल भण्डारे का आयोजन करता आ रहा है| प्रत्येक वर्ष के भाँति इस वर्ष भी भण्डारे का आयोजन कराया गया था, गिरौदपुरी में धाम में पालो चढ़ने के पश्चात संत शिरोमणि गुरु बाबा घासीदास जी की पूजा अर्चना कर राहगीरों को भोजन ग्रहण कराया गया।।
आयोजन समिति में निर्वाचित रायपुर जिला महासचिव युवा कांग्रेस अमित जांगड़े,प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज रायपुर के ग्रामीण उपाध्यक्ष - प्रदेश कार्यकारी सदस्य छत्तीसगढ़ NSUI ,युवा नेता योगेश गोयल, शुभाष कोसले,पंकज बंजारे, ओमी जोसी,राजकुमार भारद्वाज आदि उपस्थित रहें|