छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट पर सामान्य चर्चा शुरू, विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति से मचा बवाल.....


रायपुर|
छत्तीसगढ़ विधानसभा के पांचवें दिन बजट पर सामान्य चर्चा शुरू हुई| विधानसभा में का सत्र का चौथा हंगामे से भरा रहा, कई ज़्यादा मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार पर हमला भी किया | बजट पर चर्चा के दौरान अधिकारी दीर्घा ख़ाली होने पर विपक्ष ने आपत्ति जताई| इस दौरान विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति का मामला सदन में उठा| अध्यक्ष ने संसदीय कार्यमंत्री को निर्देश दिए|

 

विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति पर विपक्षी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि क्या अधिकारी सरकार के नियंत्रण से बाहर हैं| बजट पर सामान्य चर्चा महत्वपूर्ण है, लेकिन अधिकारी मौजूद नहीं है| इस पर जवाब देते हुए मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि वित्त सचिव समेत कई अधिकारी मौजूद हैं| विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने संसदीय कार्यमंत्री को निर्देश दिया कि अधिकारियों की मौजूदगी सुनिश्चित हो |