भावना बोहरा द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने सिलाई मशीन का किया गया वितरण.....


 कवर्धा|
भावना समाज सेवी संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या 7 मार्च को ग्राम रणवीरपुर में महिला सम्मान अलंकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भावना समाज सेवी संस्थान की संस्थापिका और जिला पंचायत कबीरधाम की सभापति भावना बोहरा के मार्गदर्शन में संस्थान द्वारा क्षेत्र की महिलाओं के सशक्तिकरण व उनके स्वावलंबन के लिए कबीरधाम जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 में निवासरत महिलाएं जिन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान अपने घर के मुखिया को खोया है, जो दिव्यांग हैं और जिनकी घर की आर्थिक स्थिति अत्यंत ही दयनीय है ऐसी 30 महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। भावना बोहरा द्वारा लगातार क्षेत्र की महिलाओं व बेटियों के लिए सराहनीय कार्य किये जा रहें हैं। विगत वर्ष भावना बोहरा द्वारा महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए घर से महाविद्यालय व महाविद्यालय से घर आने जाने हेतु तीन निःशुल्क बस सेवा की शुरुआत की गई जिससे क्षेत्र की सैकड़ों छात्राओं को सुगम व सुरक्षित आवागमन की सुविधा का लाभ मिल रहा है।



इस अवसर पर भावना बोहरा ने कहा कि आज देश के विकास में महिलाओं की भूमिका अहम है। वह एक गृहणी के तौर पर माँ, बहन और बेटी के साथ-साथ देश की रक्षा, राजनीति, प्रशासनिक जिम्मेदारियों के अलावा सामाजिक क्षेत्र में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं।महिलाएं नौकरी करने लगी है। घर के खर्चों में योगदान देने लगी है। कई क्षेत्रों में तो महिला पुरुषों से आगे निकल गई है। दिन प्रतिदिन लड़कियां ऐसे ऐसे कीर्तिमान बना रही है जिस पर न सिर्फ परिवार या समाज को बल्कि पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है।


भावना बोहरा ने कहा कि आज भावना समाज सेवी संस्थान द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित करने के पीछे हमारा एक लक्ष्य है। हमारे क्षेत्र में कई माताएं और बहनें हैं जिनके अंदर वो कौशल व हुनर है जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकती है, बस हमें उससे पहचानने की जरूरत है। विगत दो वर्षों में कोरोना महामारी की वजह से हमारे क्षेत्र की कई महिलाओं ने अपने परिवार के मुखिया को खोया है और उस वजह से घर की आर्थिक जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई है। बहुत सी बहनें ऐसी हैं जो शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं व कुछ महिलाएं जिनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय हैं, आज इस कार्यक्रम के माध्यम से हमने उन्हीं बहनों के स्वावलंबन व उनके सशक्तिकरण के लिए एक छोटा सा प्रयास किया है।


हमें पूरा विश्वास है कि हमारे इस सार्थक पहल से हमारे क्षेत्र की माताओं और बहनों को सम्बल मिलेगा। वे आप के कैशल व हुनर से आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार की आजीविका चलाने में सक्षम होंगी। वे स्वावलंबन के पथ पर अग्रसर होकर अपने घर की मुखिया की जिम्मेदारी निभाने में सार्थक भूमिका निभाएंगी। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में मुझे अपने क्षेत्र की सेवा करने का सुअवसर मिला है और मैं आगे भी हमारे क्षेत्र की माताओं, बहनों और बेटियों के सशक्तिकरण के लिए हर संभव प्रयास करने हेतु पूरी निष्ठा से तत्पर रहूंगी।


विदित हो कि भावना बोहरा द्वारा लगातार क्षेत्र की महिलाओं व बेटियों के सशक्तिकरण व उनकी सुविधाओं के लिए कार्य किया जा रहा है।शासकीय महाविद्यालय में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की स्थापना, मेरी सखी कार्यक्रम के माध्यम से आत्मसुरक्षा की ट्रेनिंग, पिछले वर्ष भी नारी सम्मान अलंकरण कार्यक्रम में महिलाओं को सम्मानित करने जैसे कई सराहनीय कार्य किये हैं। उनके द्वारा किये गए इन कार्यों से आज कई महिलाओं और बेटियों को लाभ मिल रहा है।



इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शिवनाथ वर्मा,  जिला मंत्री रोशन दुबे, रणवीरपुर मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र वर्मा, पिपरिया मंडल अध्यक्ष शिव कुमार चंद्रवंशी, रणवीरपुर महामंत्री राजेंद्र साहू, महामंत्री धर्मपाल कौशिक, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोज वैष्णव, महामंत्री सुदर्शन कुंभकार, ऋषभ वर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता ध्रुवदत्त दुबे, संजय साहू, प्रमोद दास मानिकपुरी, जनपद सदस्य तिलक सेन, जनपद सदस्य रूपेश कौशिक, पूर्व जनपद अध्यक्ष पुष्पा पांडे,  रति ठाकुर,  उषा साहू,  वेदवती खुसरो, प्यारे, बसंत बोहरा, राजू पारक, देवनाथ यादव, दिलीप साहू, डॉ दिलीप साहू, श्रवण मरकाम, राजू पटेल, सरपंच कंवल कौशिक, सरपंच गिरधर साहू, सरपंच दुर्गा वैष्णव, सरपंच कौशल वैष्णव, सरपंच पीलू साहू, डोनेश दास मानिकपुरी, धनराज परमार, भूपेंद्र वर्मा, दिनेश कौशिक, सत्यम अग्रवाल, लोकनाथ पाल, मुकेश जैन, अरविन्द राजपूत, विजय चंद्राकर, संतोष वैष्णव, शिव परमार, निहोरा सिन्हा सुरेश साहू एवं भावना समाज सेवी संस्थान के सदस्यगण, वरिष्ठगण एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad