रायपुर| राजस्थान सीएम अशोक गहलोत आज छत्तीसगढ़ के एकदिवसीय दौरे पर राजधानी रायपुर पहुंचे| गहलोत ने यहां आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की और परसा कोल ब्लॉक में खनन के लिए अटकी स्वीकृति को जारी की मांग की।उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, अगर छत्तीसगढ़ से कोल सप्लाई नहीं हुआ तो लगभग साढ़े 4 हजार मेगावाट बिजली के पावर प्लांट बंद हो जाएंगे। ऐसे में स्टेट के अंदर बड़ा बिजली क्राइसिस आएगा। हमें छत्तीसगढ़ पर डिपेंड रहना पड़ता है। काफी लंबे अरसे से हम इसकी मांग कर रहे हैं। हमारे अधिकारी भी लगातार संपर्क में थे।
गहलोत ने आगे कहा कि हम इतना ही मांग कर रहे
हैं जितनी आवश्यकता है। हमें अपनी बिजली की जरूरत तो पूरी करनी पड़ेगी। आज यहां
सीएम से रिक्वेस्ट कर कन्विंस करेंगे कि हमारी जरूरत कैसी है। हमारे सामने बड़ी
चुनौती है। राजस्थान को यहां पर केंद्र ने कोल ब्लॉक अलॉट किया है।