महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा धरसीवां में सामूहिक विवाह में शामिल होकर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद...


रायपुर।
महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा धरसीवां में 37 नव विवाहित जोड़ों का मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर में धरसीवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने सभी नव-दम्पत्तियों को आशीर्वाद और उनके सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा निश्चित ही विभाग द्वारा गरीब परिवारों के बेटियों के विवाह में होने वाली आर्थिक कठिनाइयों एवं फिजूलखर्ची को रोकने तथा सादगीपूर्ण विवाहों को बढ़ावा देने, सामाजिक स्थिति में सुधार लाने, सामूहिक विवाहों को प्रोत्साहित करने तथा विवाह में दहेज के लेनदेन और बाल विवाह की रोकथाम के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का संचालन किया जा रहा है जिसका लाभ मिल रहा हैं और आगे भी लगातार सरकार प्रयासरत हैं।



इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ,जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद, सभापति चंद्रिका चंदन बांधे, जनपद सदस्य दुर्गा शेखर यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा, जनपद सदस्य नीतू साहू, जनपद सदस्य उषा जांगड़े, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, ब्लाक कांग्रेस महिला अध्यक्ष मंजू वर्मा, सरपंच वहीदा बेगम, उप सरपंच साहिल खान, इंद्र कुमार साहू, हेम प्रभा यदु, दुष्यंत साहू, ढालेंद्र वर्मा, यजेंद्र वर्मा, कमल भारती, शेखर यादव,चंद्रन बांधे, ईश्वर निषाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैल ठाकुर, परियोजना अधिकारी अमित सिन्हा, परियोजना अधिकारी जितेन्द साव सहित समस्त महिला बाल विकास विभाग और भारी संख्या में घराती बाराती उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad