मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य सुविधा....


नारायणपुर|
 
जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा से वंचित एक बड़े वर्ग को उनके घरों तक पहुँचकर स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट के ट्रायल का शुभारंभ गुडरीपारा से हुआ। राज्य शासन की पहल पर  कलेक्टर ऋतुराज रघुवंषी के निर्देषानुसार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोबिन अली के मार्गदर्षन में मोबाईल मेडिकल यूनिट ट्रायल किया जा रहा है। नगर पालिका क्षेत्र के अलग-अलग वार्डो, पारा, मोहल्ला में जाकर यह मोबाईल मेडिकल यूनिट लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायेगी। राज्य शासन द्वारा यह योजना प्रारंभ कर निम्न आय वर्ग के लोगों की सुध ली है। इस जनकल्याणकारी योजना से लोगों के चेहरे पर मुस्कान आई है।

     इस योजना के धरातल पर उतरने से स्लम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के माथे से चिंता की एक बड़ी लकीर मिटेगी। पहले लोगों को अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते थे, पैसे के अभाव में इन्हें अच्छा इलाज भी नहीं मिल पाता था पर अब परिस्थितियां बदल जायेगी। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से शहरों के स्लम क्षेत्रों में रहने वाले लोगोें को बेहतर इलाज तो मिलेगा ही साथ में निःशुल्क लैब टेस्ट की सुविधा और दवाई भी मिलेगी।   
    नारायणपुर जिला मुख्यालय के नक्सल पीड़ित परिवारों के लोगों के द्वार तक पहुंची मेडिकल मोबाईल यूनिट अपने-आप में पूरा अस्पताल है, जिसमें डाक्टरों समेत मेडिकल स्टॉफ, मेडिकल उपकरण सहित सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद है। इसके अलावा मरीजों के निःशुल्क लैब टेस्ट की भी सुविधा इस मेडिकल मोबाईल यूनिट में उपलब्ध करायी जा रही है। इस योजना से मिल रहे फायदे का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि नारायणपुर में लोगों ने इसे सराहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad