पवन चंद्रवंशी बने आम आदमी पार्टी कवर्धा के जिलाध्यक्ष....


कवर्धा।
रायपुर में बदलबो छत्तीसगढ़ विजय यात्रा निकाली गई जिसमें दिल्ली से आए हुए छत्तीसगढ़ प्रभारी गोपाल राय व संजीव झा दिल्ली विधायक, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेनडी, प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ,प्रदेश संगठन मंत्री भानु प्रकाश चंद्रा , प्रदेश सह संयोजक सूरज उपाध्याय, प्रदेश उपाध्यक्ष साउथ जोन प्रभारी घनश्याम चंद्राकर द्वारा कबीरधाम ज़िला टीम को विशेष रुप से बैठक हुआ जिसमें कवर्धा टीम को विशेष जिम्मेदारी दी गई। कवर्धा जिला में आम आदमी पार्टी की गठन किया गया। जिसमें कबीरधाम जिला अध्यक्ष के पद पर पवन चन्द्रवंशी को बनाया गया। जिससे पूरे जिले में हर्ष का माहौल है सभी जगह से जिलाध्यक्ष पवन चंद्रवंशी को बधाईया आ रहा है। पंजाब के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी का माहौल बन रहा है ।

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पवन चंद्रवंशी ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि वह व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा की वजह से पार्टी में नहीं आए हैं। विधानसभा क्षेत्रों, ब्लॉकों, ग्राम पंचायतों एवं बूथों में आम आदमी पार्टी का मजबूत संगठन बनाएंगे।

आगे उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में एकमात्र ईमानदार राजनीतिक विकल्प है। भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ क्षेत्रीय मुद्दों से सरोकार रखने वाले लोगो को आप को मजबूती देने के लिए आगे आना चाहिए। भाजपा हो या कांग्रेस दोनों की सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को छला है।आने वाले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता आम आदमी पार्टी को प्रचंड मतो से विजय बनाएगी।

कबीरधाम जिला के आम आदमी पार्टी आप पदाधिकारी जिला सचिव देवेंद्र चंद्रवंशी,जिला संगठन मंत्री कृष्णा गिरी गोस्वामी, मजदूर प्रकोष्ठ अध्यक्ष संतोष ठाकुर, बरतिया जायसवाल, सुखचैन यादव, मिथलेश साहू,रामकुमार चंद्रवंशी, दिलीप साहू , पुनीत चंद्रवंशी, ओपी चंद्रवंशी, मनोज, नूर खान, सनी पांडे, सुखनंदन धुर्वे, सोशल मीडिया फिरोज खान, कुमारी गोस्वामी, चंदू कौशिक, विजय कॉमेडे, रविंद्र चंद्राकर, छत्रपाल मरकाम , चंद्र कुमार पटेल, दिनेश झारिया , रामू मेरावी , रामेश्वर चौधरी,राजू चंद्राकर,हरी , सखा साहू, जवाहर पाली आदि लोगों में हर्ष व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad